राजधानी भोपाल (Bhopal) की बागसेवानिया पुलिस ने एक बुजुर्ग के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग की हत्या कोई और नहीं, बल्कि ट्रेन के टिकट न देने पर उसकी पत्नी, सौतेले बेटे और पोते ने की थी। मारने के बाद आरोपियों ने शव को कंबल में लपेट कर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 30 जूलाई को भोपाल के बागसेवानिया थाना क्षेत्र में मीनाक्षी प्लैनेट के पास नाले में एक बुजुर्ग का शव मिला था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में उसकी हत्या करने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक की दूसरी पत्नी ने अपने पहले पति के बेटे व पोते के साथ मिलकर की है।
इसके बाद पुलिस ने दीपाली मंडल,राजू भोकर, तापस और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन की टिकिट ना देने पर उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को कंबल में लपेट कर नाले में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।