UPSC Results 2023:मप्र की दो ‘आयशा’ कर रहीं दावा क्युकी नाम और रोल नंबर एक,184वीं रैंक को लेकर घमासान

UPSC Results 2023: मप्र की दो ‘आयशा’ कर रहीं दावा क्युकी नाम और रोल नंबर एक,184वीं रैंक को लेकर घमासान

बड़ी अजीब स्तिथि है कि देश की इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में ऐसी गफलत हुई ही कैसे आखिर???अगर ऐसी गलतिया इन एक्साम्स में होगी तो सवाल तो उठेगा ही, किरकिरी भी होगी कि इतनी तैयारियां किस काम की !!!

  • नाम भी एक और रोल नंबर भी एक!
  • 184वीं रैंक को लेकर दो ‘आयशा’ कर रहीं दावा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यूपीएससी की परीक्षा में 184 रैंक को लेकर मध्य प्रदेश की दो उम्मीदवार दावा कर रही हैं. दोनों का नाम और रोल नंबर एक ही है, ऐसा दवा किया जा रहा।

हालांकि, रैंक किसकी आई है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रहीI अब देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा में एक ही रोल नंबर और नाम की वजह से रिजल्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैंI

दरअसल, जैसे ही यूपीएससी का परीक्षा परिणाम सामने आया, वैसे ही मध्य प्रदेश के देवास और अलीराजपुर में खुशियां मनाई जाने लगीं क्युकी आयशा नाम की दोनों उम्मीदवारों ने सिलेक्ट होने का दावा करते हुए लोगों की बधाइयां स्वीकार करना शुरू कर दीं।


प्राप्त जानकारी अनुसार देवास की आयशा फातिमा का दावा मजबूत दिखाई दे रहा है। आपको बता दें उनके रोल नंबर पर क्यूआर कोड भी दिखाई दे रहा है, जबकि अलीराजपुर की आयशा के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड दिखाई नहीं दे रहा।

UPSC की तरफ से मेल अलीराजपुर की आयशा को आया
अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों ही दावेदारों के एक ही रोल नंबर 7811744 बताए जा रहे हैं। दोनों का नाम समान होने की वजह से ऐसी स्थिति बानी है।इस दौरान अलीराजपुर की आयशा को एक मेल भी यूपीएससी की ओर से आया है, जिसमें उन्हें बताया गया है कि तीन लोगों के एक जैसा नाम होने की वजह से नाम में परिवर्तन किया गया है।

इंटरव्यू के दावे दोनों आयशा ने किए
अलीराजपुर की आयशा मकरानी का दावा है कि उन्होंने भी 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर सफलता अर्जित की है, जबकि आयशा फातिमा ने अपनी पूर्ण सफलता को लेकर सटीक दावा किया है और उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम उन्हीं का है,आयशा मकरानी के परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो अदालत जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *