UP Warriorz Team: दीप्ति-एलिसा हीली जैसी स्टार प्लेयर्स से सजी है यूपी की टीम…

UP WARRIARS

 

WPL 2023 Auction UP Warriorz Team: महिला आईपीएल (Women’s Premier League Auction 2023) के पहले सीजन का ऑक्शन पूरा हो चुका है. इसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बिकने वाली सबसे पहली और सबसे महंगी खिलाड़ी बनी. वहीं ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स की टीम ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और एलिसा हीली (Alyssa Healy) समेत कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. यूपी वॉरियर्स ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर दीप्ति को अपने टीम का हिस्सा बनाया. उन्हें यूपी ने 2.60 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. 

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League Auction 2023) के पहले सीजन के लिए कुल 16 खिलाड़ी खरीदे. इसमें से 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम में अब सिर्फ 2 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट बाकी हैं. यह स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों के लिए खाली हैं. फ्रेंचाइजी ने 16 खिलाड़ी खरीदने में अपनी पूरी पर्स वैल्यू खर्च कर दी है. अब उनके पास पैसे नहीं बचे हैं.

हर खिलाड़ी को मिली इतनी रकम

सोफी एक्लेस्टोन- बॉलर, कीमत 1.8 करोड़
दीप्ति शर्मा- ऑलराउंडर, कीतम 2.6 करोड़.
ताहलिया मैक्ग्राड- ऑलराउंडर, कीमत 1.4 करोड़.
शबनीम इस्माइल- गेंदबाज, कीमत 1 करोड़.
एलिसा हीली- विकेट कीपर, कीमत 70 लाख.
अंजलि सरवानी- गेंदबाज, कीमत 55 लाख.
राजेश्वरी गायकवाड़- गेंदबाज, कीमत 40 लाख.
पार्शवी चोपड़ा- ऑलराउंडर, कीमत 10 लाख.
श्वेता सहरावत- बल्लेबाज़, कीमत 40 लाख.
एस यशश्री- ऑलराउंडर, कीमत 10 लाख.
किरण नवगिरे- बल्लेबाज़, कीमत 30 लाख.
ग्रेस हैरिस- ऑलराउंडर, कीमत 75 लाख.
देविका वैद्य- ऑलराउंडर, कीमत 1.4 करोड़.
लॉरेन बेल- गेंदबाज़, कीमत 30 लाख.
लक्ष्मी यादव- विकेटकीपर, कीमत 10 लाख.
सिमरन शेख- बल्लेबाज़, कीमत 10 लाख.

ऐसी है यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम:

दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, एलिसा हीली (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, डेविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), सिमरन शेख.

बल्लेबाज/विकेटकीपर– एलिसा हीली, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे , लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख

ऑलराउंडर– दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस , पार्श्वी चोपड़ा, एस. यशश्री.

गेंदबाज– शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, लॉरेन बेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *