राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण अभियान के तहत रीवा जिले में 12 सितम्बर को बच्चों तथा महिलाओं को दी जाएगी कृमिनाशी दवा
रीवा: राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण अभियान के तहत जिले में 12 सितम्बर को एक से 19 साल तक के बच्चों तथा 20 से 49 साल की आयु की सभी महिलाओं को कृमिनाशी दवा एलवेंडाजोल दी जाएगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि 12 सितम्बर को जिले के सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में कृमिनाशी दवा का वितरण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। अभियान के दौरान दवा की सिंगल डोज दी जाएगी। इस दवा से शरीर के सभी तरह के कृमि नष्ट हो जाएंगे।
विभिन्न कारणों से शरीर में अलग-अलग तरह के कृमि प्रवेश कर जाते हैं। जिनके कारण महिलाओं में खून की कमी, बच्चों में डायरिया, कुपोषण का प्रकोप होता है। साल में एक बार दवा खाने से इनसे बचा जा सकता है।
जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 12 सितम्बर को चलाए जा रहे कृमिनाशी अभियान में एलवेंडाजोल का सेवन अवश्य करें। अभियान के दौरान यदि कोई व्यक्ति दवा खाने से किसी कारणवश वंचित रह जाता है तो उसे 15 सितम्बर को दवा दी जाएगी।