तीर्थ दर्शन के लिए 27 सितंबर को जगन्नाथपुरी जाएगी ट्रेन
रीवा: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रीवा जिले के तीर्थ यात्रियों को लेकर 27 सितंबर को जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होगी। तीर्थ दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है तथा ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 58 वर्ष से अधिक है और वे आयकरदाता नहीं हैं, तीर्थ दर्शन के लिए पात्र हैं।
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा करने वाले इच्छुक तीर्थ यात्री 19 सितम्बर तक तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो वरिष्ठ यात्री एक बार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत तीर्थ यात्रा कर चुके हैं वे दोबारा यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे।