Asia Cup 2023 : फाइनल में हरफनमौला अक्षर पटेल की जगह भारतीय टीम से जुड़ेंगे ये युवा खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह ?
एशिया कप (Asia Cup 2023) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 8वीं बार फाइनल खेलने को तैयार हैं. रविवार यानी 17 सितंबर को मौजूदा एशिया कप का खिताबी मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium, Colombo) में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.
लेकिन, इस मैच से पहले युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसके पीछे की वजह हरफनमौला अक्षर पटेल (Axar Patel) का बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में चोटिल होना बताया जा रहा है.