BCCI के सीनियर चयन समिति में होगा बदलाव, मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar की वजह से इनका कटेगा पत्ता

BCCI के सीनियर चयन समिति में होगा बदलाव, मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar की वजह से इनका कटेगा पत्ता

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर चयन समिति (Senior selection committee) में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर (Ajit Agarkar) की वजह से पूर्व तेज गेंदबाज और वेस्ट जोन के चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) वर्तमान चयन समिति का साथ छोड़ेंगे. बोर्ड के नियमों के अनुसार, एक ही जोन के दो चयनकर्ता चयन समिति का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

कुछ महीने पहले सीनियर चयन समिति के प्रमुख चुने गए आगरकर भारत (Indian cricket team) के साथ मुंबई (Mumbai cricket team) के लिए खेल चुके हैं. वह वेस्ट जोन से ही आते हैं, जहां से अंकोला भी आते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि, अंकोला और आगरकर दोनों ही वेस्ट जोन (West Zone) से हैं तो बेहतर यही होगा कि अंकोला का चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल खत्म होने के बाद उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *