उपराष्ट्रपति ने नई संसद पर पहली बार तिरंगा फहराया: लोकसभा स्पीकर समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे; विशेष सत्र के दूसरे दिन यहीं शिफ्ट होगा कामकाज
नई दिल्ली: संसद की नई बिल्डिंग पर पहली बार रविवार (17 सितंबर) को तिरंगा फहराया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से कामकाज नई इमारत में शिफ्ट होगा।
विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन का कामकाज भी यही होगा।मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे CWC की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं। संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि CWC की बैठक काफी दिन पहले से तय थी। इसलिए 17 सितंबर को होने वाले समारोह में शामिल होना उनके लिए संभव नहीं होगा।