मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बेटे ने मृत पिता को मुखाग्नि से इनकार कर दिया. दरअसल, माता-पिता ने उसकी पैसों की डिमांड पूरी नहीं की थी. इधर मां रोते-बिलखते कॉल पर बेटे को घर आने की विनती करती रही. लेकिन बेटे के कोई फर्क नहीं पड़ता.
ऐसे में पत्नी को ही मुखाग्नि देनी पड़ी है. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 कछियान टोला का है. बताया जा रहा कि 10 दिन पहले राम स्वरूप बर्मन की मौत हो गई थी. जिसके बाद मां ने मृत पिता को मुखाग्नि के लिए कॉल किया. जिस पर बेटे ने कहा घर बेचकर डेढ़ लाख दो, उसके बाद घर आऊंगा. मां बेटे से विनती करती रही. लेकिन बेटे ने नहीं सुनी. इसके बाद मृतक की पत्नी पार्वती ने खुद ही पति को मुखाग्नि देने का फैसला लिया
वह पति के चिता के आगे-आगे शमशान घाट गई और अंतिम संस्कार से पहले सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पति को मुखाग्नि देकर घर लौटी. दाह संस्कार के बाद भी दशगात्र तक मां बेटे का इंतजार करती रही. लेकिन वह नहीं आया. जिसके बाद मां बेटियों के साथ थाने पहुंची और बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा कि पार्वती बर्मन के एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके बेटे मनोज बर्मन की शादी हो चुकी है. वह आए दिन माता-पिता से पैसे की मांग कर झगड़ा करता रहता था. पैसे की मांग पूरी न होने पर वह माता-पिता से अलग होकर ब्यौहारी में ही अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने लगा था
#shahdol #shahdolnews