विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कलेक्टर ने बैठक कर अधिकारियो से लिया फीड बैक, जिले में करीब 17 लाख मतदाता करेगें मतदान
विधानसभा 2023 चुनाव की तिथियां अब नजदीक आ रही है ऐसे में व्यवस्थित चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन जोर लगा रहा हैI आज चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियो के साथ बैठक कीI कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की आगामी चुनावों को लेकर लगातार तैयारिया चल रहीं हैI
जिन अधिकारियो को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी दी गई है उनसे आज अब तक के किए गए कामों का फीडबैक लिया गया और चुनावों को सरल व व्यवस्थित कराए जानें पर चर्चा की गईI
उन्होंने कहा की पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम था इस बार उसे भी बढ़ाने का काम किया जा रहा हैI जिले भर में करीब 35 हजार महिलाओ का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है इस बार मतदान में पुरुषों के साथ महिलाओ का भी मतदान प्रतिशत अच्छा रहने वाला हैI
कलेक्टर ने कहा लगातार बी एल ओ द्वारा वोटर लिस्ट सही करने सर्वे किया जा रहा है नाम जोड़ने के साथ ही जिन लोगो के नाम दो जगह है या मृत है उनके नाम काटे जा रहें हैI रीवा जिले में करीब 17 लाख मतदाता है जो 2023 के विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगें।