कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा: दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में MP की स्थिति बीमारू राज्य की थी, आज विकसित राज्य के रूप में पहचान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को 3 महीने से भी का समय बचा है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के कार्यकाल 2003 में मध्य प्रदेश की स्थिति बीमारू राज्य की थी लेकिन आज विकसित राज्य के रूप में मध्य प्रदेश की पहचान है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क डेवलपमेंट हेल्थ सेक्टर हर दिशा में बेहतर काम किया है। पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक ने भी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की तारीफ की है।
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा हम 2003 में पहली बार सरकार में आए थे, पहले हम जब सरकार में आए थे, मध्य प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए। उनके व्यक्ति के जीवन पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन में परिवर्तन आया है। उन्होंने आगे कहा 2003 में, मैं पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और पावर मिनिस्टर था।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट मात्र 3578 करोड़ था, आज की तारीख में हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बजट 56 हजार करोड़ है, सड़क मात्र 60 हजार किलोमीटर थी और वह भी गड्ढे वाली, आज अगर मैं ग्रामीण सड़क को जोड़कर बताऊं, 5 लाख 10 हजार किलोमीटर मध्य प्रदेश में सड़के हैं। वह भी बगैर गड्ढे वाली सड़क।
उन्होंने कहा मैं पावर मिनिस्टर भी था। जब पावर मिनिस्टर था। तब मध्य प्रदेश की बिजली का उत्पादन 5 हजार मेगावाट था आज बिजली का उत्पादन 28 हजार मेगावाट है। वहीं जब कैलाश विजयवर्गीय कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बिजली गुल हो गई तो इस दौरान उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि मैं आपको 2003 की याद दिलाना चाहता था दिग्विजय सिंह के शासनकाल की इसलिए बिजली गुल हुई है आप देखिए थोड़ी देर में आ जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट मात्र 3578 करोड़ था, आज की तारीख में हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बजट 56 हजार करोड़ है, सड़क मात्र 60 हजार किलोमीटर थी और वह भी गड्ढे वाली, आज अगर मैं ग्रामीण सड़क को जोड़कर बताऊं, 5 लाख 10 हजार किलोमीटर मध्य प्रदेश में सड़के हैं। वह भी बगैर गड्ढे वाली सड़क।
उन्होंने कहा मैं पावर मिनिस्टर भी था। जब पावर मिनिस्टर था। तब मध्य प्रदेश की बिजली का उत्पादन 5 हजार मेगावाट था आज बिजली का उत्पादन 28 हजार मेगावाट है। वहीं जब कैलाश विजयवर्गीय कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बिजली गुल हो गई तो इस दौरान उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि मैं आपको 2003 की याद दिलाना चाहता था दिग्विजय सिंह के शासनकाल की इसलिए बिजली गुल हुई है आप देखिए थोड़ी देर में आ जाएगी।
उन्होंने कहा यह हमने जानबूझकर किया है। कैलाश विजयवर्गी ने दिग्विजय सिंह की ओर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में पावर की हालत यहीं थी, हमारे राज में पावर की हालत ठीक हुई है। यदि हम हेल्थ की बात करें तो स्वास्थ्य का बजट मात्र 580 करोड़ था, आज की तारीख में 16 हजार करोड़ का स्वास्थ्य विभाग का बजट है। मेडिकल कॉलेज 5 थे जिसमें लगभग 600 बच्चों को एडमिशन मिलता था। आज 5 हजार बच्चे एडमिशन लेकर डॉक्टर बन रहे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा हम आशीर्वाद लेने इसलिए जा रहे हैं कि हमने प्रदेश में जबरदस्त परिवर्तन किया है बीमारू राज्य से निकाल कर सक्षम राज्य बनाया है। औद्योगिक विकास दर में भी इजाफा हुआ है। दिग्विजय सिंह के शासनकाल में -62% था औद्योगिक विकास आज 24 परसेंट औद्योगिक विकास दर यदि प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी, आज प्रति व्यक्ति आय 1लाख 40 हजार है। दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जीडीपी 4.43 थी, आज की तारीख में प्रदेश की जीडीपी 16% है।
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा देश के किसी भी राज्य की तुलना में मध्य प्रदेश की जीडीपी ज्यादा है। इसलिए हम जनता से आशीर्वाद लेने निकले हैं और हम चाहते हैं की जनता हमें आशीर्वाद दें और हम इसी तरह विकास करते रहें। कैलाश विजयवर्गी ने ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार समर्थन को लेकर कहा, मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं कि मुझे जिस तरह से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्वागत सत्कार और उत्साह देखने को मिला यह तारीफ के काबिल है। मोदी जी की नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अलग पहचान बना रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अभी हाल ही में इसकी झलक दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन में देखने को मिली जहां शक्तिशाली राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ मोदी जी ने मंच साझा किया अब वैश्विक स्तर पर भारत की बात सुनी जाती है। यह गर्व की बात है कि 140 करोड़ भारतीयों का मान मोदी जी ने बढ़ाया है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है इस देश में एक घमंडियां गठबंधन इंडिया एलाइंस है। मुंबई की बैठक के बाद इंडिया गठबंधन के लोगों ने सनातन पर एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म हम समाप्त कर देंगे, समाप्त कर देना चाहिए, मैं सोच रहा था इस पर इंडिया एलाइंस का कोई समझदार कोई बयान देगा लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के बेटे, कर्नाटक में मंत्री हैं।
उन्होंने कहा प्रियंक खरगे उन्होंने उदय निधि की बात का समर्थन किया। कांग्रेस को यह बताना चाहता हूं कि मुगल आए, हूण आए, शक आए, सनातन की जड़ों को हिला नहीं सके, आज सनातन धर्म का डंका सारे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस मना कर सनातन परंपरा का सारे विश्व में ले जाने का प्रयास सम्मान किया है। आज भारत की प्रगति भारत का विश्वास भारत के वैज्ञानिकों का आत्मविश्वास, भारत की नौजवानों का आत्मविश्वास मोदी जी के नेतृत्व में बहुत बढ़ा है, आज चांद की दक्षिणी ध्रुव पर भारत का झंडा लहरा रहा है। हम सूर्य के करीब पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा हमें इस बात का गर्व है कि कोविद जैसी महामारी में वैक्सीन बनाना। एक बहुत बड़ी दुनिया के सामने चुनौती थी। मोदी जी ने भारत के वैज्ञानिकों के साथ बैठकर उन्हें प्रेरित किया। आजादी के बाद इतनी बड़ी संख्या में भारत में पहली बार वैक्सीन बनाई हम हमेशा वैक्सीन के मामले में विदेशों पर निर्भर रहते थे, मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। पहले रक्षा मंत्रालय में जितनी खरीदी होती थी हम विदेशों से सामान खरीदते थे। आज वह खरीदी 40% रह गई।
उन्होंने कहा हमारे यहां के लोगों को इतना प्रतिशत किया वह वर्ल्ड क्लास हथियार बना रहे हैं और हम निर्यात भी कर रहे हैं। 2014 के पहले भारत का रक्षा सामग्री का निर्यात और आज के निर्यात में 20 गुना अंतर आया है। हम 20 गुना ज्यादा निर्यात कर रहे हैं। भारत हर क्षेत्र में मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है और मध्य प्रदेश शिवराज जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण प्रदेश के विकास में और अधिक गति आई है।