- खेलो एमपी यूथ गेम्स का खेल कैलेण्डर तैयार
- ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तरीय खेलों का होगा आयोजन
रीवा: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स की तैयारी के लिए खेलो का कैलेण्डर तैयार कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन में ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तरीय खेलों में ग्रामीण व शहरी 18 वर्ष के कम आयु के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि कबड्डी, बालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन, बॉÏक्सग, जूड़ों, मलखम्ब, शूटिंग, वेटलिÏफ्टग, टेबिल टेनिस, योगासन, ताईक्वांडों, टेनिस, क्याकिंग-केनोर्इंग, केकिंग, रोइंग, तैराकी, अर्चरी एवं शतरंज को खेलों में शामिल किया गया है। ब्लाक स्तरीय खेल 11 सितंबर से ब्लाक मुख्यालय में 13 सितंबर तक आयोजित होंगे जबकि जिला स्तरीय खेल 15 सितंबर से 17 सितंबर तक व्यंकट क्लब, स्पोर्टस काम्पलेक्स, मिहिरसेन तरणताल तथा विश्वविद्यालय खेल मैदान में होंगे। संभागीय स्तरीय प्रतियोगिताएं 20 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जायेंगी।
इसी क्रम में कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 सितंबर से 27 सितंबर तक स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी।