सतना में महंगा पड़ा गणित का पर्चा हल करना…सॉल्वर और 12वीं के छात्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज !
बोर्ड परीक्षा में गणित का पर्चा किसी और से हल कराना और किसी और की जगह परीक्षा हॉल में बैठ कर सवालों के जवाब कॉपी पर लिखना 12वीं के एक छात्र और नकली परीक्षार्थी को महंगा पड़ा है।
पुलिस ने मुन्ना भाई और छात्र दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।हासिल जानकारी के मुताबिक मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित की जा रहीं 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान सतना के मझगवां में पकड़े गए नकली परीक्षार्थी यानी सॉल्वर शाहनवाज मंसूरी पिता शकील मंसूरी व असली छात्र नरेंद्र कुशवाहा पिता रामकेश कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों के खिलाफ केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर आईपीसी की धारा 419,420,467,468,120B एवं परीक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3 और 4 के तहत मझगवां थाना में प्रकरण दर्ज हुआ है।
शाहनवाज मंसूरी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां के परीक्षा केंद्र में अवैध रूप से उपस्थित हो कर गणित विषय का पेपर हल कर रहा था। पकड़े गए सॉल्वर की पहचान शाहनवाज मंसूरी पिता शकील मंसूरी निवासी जैतवारा के रूप में हुई थी। वह नरेंद्र कुशवाहा पिता रामकेश कुशवाहा रोल नंबर 223102183 के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसे परीक्षा केंद्र से पकड़ कर मझगवां थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।बता दें कि मंगलवार को 12 वीं कक्षा का गणित विषय का पेपर था।
परीक्षा केंद्र में कॉपी- पेपर का वितरण करने के बाद भी नकलची पकड़ में नही आया था। बाद में जब कॉपी जमा होने का वक्त आया तभी वहां निरीक्षण पर पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की उपाध्यक्ष को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने जांच की जिसमें
नरेंद्र कुशवाहा की जगह परीक्षा देने आया शाहनवाज मंसूरी पकड़ में आया। नरेंद्र प्राइवेट परीक्षार्थी था। उपाध्यक्ष ने सन्देह होने पर परीक्षार्थी से उसका और उसके माता पिता का नाम पूछा,जिसके जवाब में उसने खुद को नरेंद्र कुशवाहा बताते हुए पिता का नाम तो रामकेश बताया लेकिन माता का नाम नही बता पाया। बस यहीं उसकी पोल खुल गई और मुन्ना भाई पकड़ा गया।