अवैध पैकारी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में करना युवक को पड़ रहा महंगा
आबकारी अधिकारी ने दी मारने की धमकी
पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार फैला हुआ है- हद तो तब हो गई है जब शिकायत करने वालों को ही मारने की धमकी दी जाने लगी और यह धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि जिन पर इन अवैध कारोबारियों को रोकने की जिम्मेदारी है वही दे रहे है। जिसके चलते पीड़ित अब न्याय की गुहार लगाते भटक रहा है ।
दरअसल मामला सतना जिले के मैहर का है जहां अमरपाटन निवासी युवक को आबकारी अधिकारी ने मारने की धमकी दी है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है
बताया जाता है कि शिव सिंह नाम का युवक क्षेत्र में हो रही अवैध पैकारी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी, जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि विजय सिंह बघेल नाम का अधिकारी पैकारी करवाता है, जिसके खिलाफ पहले से ही गंभीर आरोप लगे हैं, और मामला दर्ज हुआ है
शिकायत की जानकारी मिलते ही आबकारी अधिकारी विजय सिंह बघेल ने फोन में गाली-गलौज करते हुए मैहर आने पर मारने की धमकी दी है
पीड़ित युवक ने बताया कि मैहर के नदना देहात थाना क्षेत्र में पहले उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और अक्सर वह सुर्खियों में रहते हैं .