रीवा: समाजसेवी विशंभर मिश्र ने जलदर, गुढ़ में शासकीय अस्पताल निर्माण एवं स्कूल बाउंड्री निर्माण में घटिया मटेरियल उपयोग का लगाया आरोप, ज्ञापन सौप जांच की करी मांग
उपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा करवाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है।
रीवा: (गुढ़)I ग्राम पंचायत जलदर विधानसभा गुढ़ में शासकीय अस्पताल निर्माण एवं स्कूल बाउंड्री निर्माण में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा करवाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है।
आपको बता दे उक्त ज्ञापन जलदर के समाजसेवी विशंभर प्रसाद मिश्र ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरौभ सोनवड़े जिला पंचायत रीवा को दिया है।
मीडिया से रूबरू होकर विशंभर मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत जलदर में शासकीय अस्पताल एवं स्कूल के बाउंड्री के निर्माण में मटेरियल पूरी तरह से घटिया क्वालिटी का उपयोग किया जा रहा है जिसमे जहां सरिया 4 सूत का लगना चाहिए वहां पर दो सूत का सरिया लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य लालमणि पांडे वार्ड 15 के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी जिसका निरीक्षण किया गया और जांच में पाया गया की घटिया क्वालिटी की वस्तुओं के साथ घटिया निर्माण किया जा रहा है, परिणामस्वरूप कार्य पर रोक लगा दी गई थी, परंतु उसके बाद भी ग्राम पंचायत जलदर के सरपंच एवं सचिव के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है तथा पूर्ववत घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है और इस प्रकार से शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।