रीवा शराब ठेकेदार की गुंडई, फ्री में सिगरेट न देने पर दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
रीवा: अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि जहां दिनदहाड़े फायर करते हैं ,कहीं घर में घुसकर हमला कर देते हैं, तो कहीं जान से मारने की धमकी दे रहे है।
एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का बताया जाता है, जहां शराब ठेकेदार थाना क्षेत्र में संचालित यादव ढाबा पहुंचा और फ्री में सिगरेट की मांग की। दूकानदार युवक के द्वारा सिगरेट देने से इनकार किया गया तो जान से मारने की धमकी दी। जिसका दुकानदार ने वीडियो बनाया है।
बताया जाता है कि उक्त शराब का ठेकेदार विक्की सिंह है जिसके द्वारा बिना नंबर की बोलेरो में सवारी की जाती है।
पीड़ित ने बताया कि उसे दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, साथ ही आग लगाकर ढाबा राख करने को भी कहा गया है।
आपको बता दें कि ढाबा में उस समय अजय यादव नाम का युवक था जिसे शराब ठेकेदार के द्वारा धमकाया गया है।
अब आप खुद सोचिये कि पुलिस की वाहन चेकिंग, अपराधियों को निस्तेनाबूत करने की चेतावनी कितनी सार्थक है?
जहां शांतिपूर्ण जीवन जीने वालों के लिए सभी नियम कानून लागू है, जिनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर दिए जाते हैं।