*अब अपराधियों की निगरानी रीवा के कैमरे करेंगे*
*शहर की तीसरी आंख का हूआ आपरेशन*
*बंद पड़े कैमरे में अब कैद होने लगी तस्वीरें*
रीवा। शहर में टेक्निकल समस्या होने के कारण कुछ मार्गों और चौराहों के कैमरे बंद पड़े थे जिसके कारण पुलिस की तीसरी आंख बंद थी लेकिन डीआईजी नवनीत भसीन के अथक प्रयासों से शहर ही नहीं पूरे जिले में डीआईजी नवनीत भसीन के द्वारा कैमरे सुधरवाए गए वही नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के द्वारा पूरे शहर में अब कैमरे चालू है कई बार देखा गया की अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती थी इसके बाद भी पुलिस से अपराधी बच नहीं पाते थे।
बता दें कि कॉलेज चौराहा, सिरमौर चौराहा, अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी के साथ-साथ शहर के चारों ओर कैमरे लगाए गए हैं जिससे अपराधियों और अपराधों पर लगाम लगते देर नहीं लगेगी। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कैमरा में सुधार के अलावा हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं जिससे अब कोई अपराध और अपराधी बचने वाले नहीं हैं। चोरहटा के बाईपास , विश्वविद्यालय के बाईपास, आरटीओ ऑफिस बाईपास और आसपास के मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं जो हाईटेक हैं आइए आपको सुनाते हैं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने क्या बताया