APSU में व्याकरण व सम्प्रेषण कार्यशाला का समापन
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में व्याकरण व सम्प्रेषण कार्यशाला का समापन हुआ. कार्यशाला के दूसरे दिन बायोडाटा तैयार करना, सक्षात्कार की सही तैयारी करना, ग्रुप डिस्कशन, लेखन कार्य, समझना और सार तैयार करना, अंग्रेज़ी में रोजगार के अवसर इत्यादि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया. विशेषज्ञ प्रो. रविशंकर पणिकर ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न सत्रों में विद्यार्थी जनों को विषय की बारीकियाँ समझाईं .
समापन कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने विद्यार्थी जनों को संबोधित किया. उन्होंने विशेषकर व्याकरण की परिभाषा बताते हुए विद्यार्थियों को स्वयं को निखारने को कहा.
कार्यशाला की समन्वयक प्रो. शुभा तिवारी, विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी ने विद्यार्थियों को सचेत और सजग जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को स्वयं के जीवन पर नियंत्रण तभी होगा जब वह अपनी गतिविधियों का आत्मावलोकन करे.
कार्यशाला के सह-समन्वयक डा. श्रवण कुमार मिश्र, डा. ज्योति पाण्डेय तथा डा. जगजीत कौर रहे. सूर्य दीप, सरस, शिवांश तथा सभी विद्यार्थी जनों की भरपूर सहभागिता रही.