ADG के.पी वेंकटेश्वर राव की पहल पर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन किट वितरित
रीवा : प्रिज्म जानशन लिमिटेड के तत्वावधान में , कौशल विकास एवं स्वरोजगार योजना अन्तर्गत नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सर्टिफिकेट एवं स्टार्ट अप किट एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम पुलिस महा निरीक्षक रीवा जोन में आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य विधायक राजेंद्र शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, एडीजी के.पी वेंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन प्रिज्म जानशन लिमिटेड के वरिष्ठ पदाधिकारी सामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वरोजगार युक्त समाज की रचना हेतु अभिनव पहल, एडीजी रीवा जोन के.पी वेंकटेश्वर राव द्वारा की गई है Iजिसमें कबाड़ी एवं रसिया मोहल्ला के महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार हेतु नि: शुल्क सिलाई एवं कढाई प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह आयोजन एडीजी रीवा जोन के. पी वेंकटेश्वर राव की पहल पर किया गया है।