विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को
रीवा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नशीले पदार्थ तथा शराब तम्बाकू के सेवन से नशामुक्त हेतु नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर समाज व युवाओं को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाल दुष्परिणामों से अवगत कराने, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को गति प्रदान करने तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत नशीले मादक द्रव्यो / पदार्थो के दुष्परिणामों से छात्र / छात्राओं एवं समाज को अवगत कराया जाता है।
जिससे मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके, ताकि भयावह बीमारियों जैस हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके एवं स्वेच्छा से मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण निर्माण हो सके ।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें, जिसमे विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाए, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो सके।
इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप रैली, प्रदर्शनी, बाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक-गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित किये जावें तथा नशा के दुष्परिणाम से अवगत कराया जाये।