रीवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस किया
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी रीवा महापौर चुनाव के समय 3 बार रीवा आए थे,क्या हुआ सभी जानते है।
जब जब सीएम रीवा आते है बीजेपी के कुछ हजार वोट कम हो जाते है।आ
गे शर्मा ने बताया कि आगामी 11 मार्च को सिद्धार्थ की जन अधिकार रैली का समापन होना है साथ ही स्व सुंदरलाल तिवारी की पुण्यतिथि है,इसी तारतम्य में एक सभा का आयोजन होना है जिसमे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आना है ,वो मिशन 2023के संबंध ब्लॉक एवम मंडल कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवम आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।