
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद के घर चोरों का धावा- पुलिस गस्त की खुली पोल
पूर्व सांसद के सूने आवास में घुसकर चोरों ने घरेलू सामान सहित नगद रुपए पार कर दिए ,पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है .
मामला कोतवाली थाने के घोघर मोहल्ले का है, जहां पूर्व सांसद स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री का घर है ,जहां उनके बेटे सहित परिवार के अन्य लोग रहते थे, परिवार घर में ताला बंद करके बाहर गया था, इस दौरान सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है,चोर ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर सहित नगद रुपए लेकर चंपत हो गये, परिजनों को घटना की जानकारी उस समय हुई जब वे वापस लौट कर आए, घर का ताला टूटा हुआ पाया .
आपको बता दें कि पुलिस की गश्त नहीं होती सिर्फ चंद्र मीडिया कर्मियों को बुलाकर शराब खोरी करने वालों को पकड़कर फोटो छपवाई जाती है, पूरे जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है, आए दिन हो रही चोरी,लूट,मारपीट,हत्या से जिले वासी दहशत में है ,बदमाश पकड़े नहीं जाते सिर्फ पुलिस वाहवाही लूटने के लिए अगर एक भी कार्यवाही करने में सफल हो जाती है तो उसी को अपना श्रेय लेकर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की बात कहती है .