- 153वें दिन जारी रहा महापड़ाव
- सरकार के खिलाफ मनाएंगे काली होली
रीवा : सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 153वें दिन भी जारी है।
मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि मृत सुअरों के मुआवजे की मांग को लेकर 5 महीने से अधिक समय से बंसल समाज के लोग आंदोलन पर हैं I
सरकार को गरीब समाज की पीड़ा नहीं दिख रही आंदोलनकारियों ने कहा कि उनके लिए यह होली त्यौहार काली होली के समान है,इसलिए आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ काली होली मनाने का फैसला लिया है I
महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता सुरेंद्र बालकिशन सुरेश मालती आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव में मोर्चे के नेता कुंवर सिंह इंद्रजीत सिंह संखू राजबहोर यादव शोभनाथ कुशवाहा सर्वेश सिंह फौजी पप्पू पटेल संतोष पटेल शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है ।