सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. कक्षा 12 वी के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए है
रीवा: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. कक्षा 12 वी के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए है. रीवा के बाल भारती स्कूल में पढ़ने वाले पुष्कर अग्रवाल ने केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक अर्जित कर कमाल कर दिया है. वहीं पुष्कर का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 96.4 परसेंट रहा।
पुष्कर के माता पिता का कहना है कि पुष्कर की पढ़ने में गहरी रुचि है.उन्हें पढ़ने के लिए कभी ध्यान नहीं दिलाना पड़ता था. वो खुद पढ़ाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पढ़ाई में जुटे रहते है।
पुष्कर का कहना है कि केमेस्ट्री में अच्छा प्रदर्शन स्कूल के शिक्षकों की वजह से रहा.क्योंकि उन्होंने ही केमेस्ट्री की पढ़ाई और आंसर राइटिंग में पुष्कर की मदद की।
पिछले दिनों हुए जेई मेंस के एग्जाम में भी पुस्कर ने कमाल कर दिखाया है. पुष्कर ने इस परीक्षा में 98.65 परसेंट स्कोर किया है. अगले 4 जून को जेई एडवांस की परीक्षा होने वाली है. पुष्कर इस परीक्षा में टॉप 5 कॉलेज में दाखिला चाहते है।
पुष्कर के पिता आशीष अग्रवाल का कहना है कि पुष्कर की पढ़ाई में सबसे ज्यादा उनके माता संध्या अग्रवाल का योगदान है. उनके मां की शुरू से इच्छा थी कि उनका बेटा पढ़ने में होनहार हो. इसलिए उन्होंने पढ़ाई में पुष्कर की नींव मजबूत की थी और वो बचपन से ही पुष्कर की पढ़ाई में ध्यान देने लगी थी. खुद पुष्कर भी बहुत लगनशील और होनहार है. स्मार्ट वर्क कैसे होता है वो यह जानते है. पढ़ाई के साथ साथ पुष्कर घर के काम में भी मदत करते है।
वहीं पुस्कर ने बताया उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके माता पिता का है. उन्होंने पढ़ने लिखने का अच्छा माहौल दिया और हमेशा मोटिवेट किया और सपोर्ट किया. यही वजह है कि उन्होंने अच्छे अंक अर्जित किए हैं।