सहकारी समितियों में 2100 टन डीएपी का अग्रिम भण्डारण
सहकारी समितियों में 1600 टन यूरिया का अग्रिम भण्डारण
रीवा . किसानों को आगामी फसल के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जायेगा। इसके लिए खाद का अग्रिम उठाव जारी है। इस संबंध में जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा कृषको को अल्पकालीन फसल के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से नगदी एवं वस्तु (खाद ऋण प्रदाय किया जाता है।
कृषकों को कृषि कार्य के लिए डीजल ट्रैक्टर किराया मजदूरी भुगतान आदि की व्यवस्था हेतु नगदी ऋण दिया जाता है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि आदान या खाद, बीज आदि वस्तु के रूप में प्रदाय किया जाता है। खरीफ 2023 सीजन 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हो गया है कृषकों को खरीफ फसल हेतु रासायनिक याद की किसी प्रकार की समस्या न हो इसको दृष्टिगत रखते हुये रासायनिक खाद का अग्रिम भण्डारण किया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रीवा से सम्बद्ध समितियों में 2100 मी. टन डीएपी तथा 1600 मी. टन यूरिया का भण्डारण हो चुका है। सहकारी विपणन संघ रीवा को प्राप्त बैंक में से लगातार समितियों में एफओआर बाद भण्डारित कराई जा रही है। जिले में एक अप्रैल से समितियों द्वारा कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लगभग 200 मी. टन डीएपी एवं 125 मी. टन यूरिया कर वितरण किया गया है।
वितरण का कार्य अनवरत जारी रहेगा। श्री पाण्डेय ने कहा है कि सभी पात्र किसान आगामी फसल के लिए अभी से खाद की व्यवस्था कर लें जिससे बोनी के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। किसानों को अभी बिना किसी व्याज के खाद उपलब्ध करायी जा रही है। किसान जितनी जल्दी खाद का उठाव करेंगे उतनी ही अधिक मात्रा में अग्रिम खाद उपलब्ध हो सकेंगी।