![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_20230512_191618_WhatsApp.jpg)
सरपंच ने पंचायत सचिव के खिलाफ हरिजन थाने में दर्ज कराई शिकायत
रीवा: जिले के सिरमौर जनपद पंचायत के राजगढ़ की सरपंच लक्ष्मी साकेत ने हरिजन थाना पहुंचकर पंचायत सचिव मीना सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।
सरपंच ने बताया कि मीना सिंह के साथ वह पंचायत का खाता नहीं खुलवाना चाहती, जिसके लिए लगातार सचिव मीना सिंह के द्वारा उसे अपमानित किया जा रहा हैI
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0163-edited.jpg)
उल्लेखनीय है कि 8 माह चुनाव प्रक्रिया को संपन्न हुए बीत चुके हैं, लेकिन कई ऐसी पंचायतें हैं जहां सरपंच और सचिवों का आपसी तालमेल ना होने के चलते खाते तक नहीं खुल पाए हैंI इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और भ्रष्टाचार शामिल हैI