श्री राम नवमी उत्सव समिति की आवश्यक बैठक 29 मार्च को निकाली जायेगी जागरूकता रैली।
विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकालने के लिये ‘‘श्री राम नवमी उत्सव समिति‘‘ के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अलग – अलग वर्गो एवं सामाजिक संगठनों की आवश्यक तैयारी समीक्षा बैठक गीतांजली विवाह घर में संपन्न हुई।
विहिप के जिला मंत्री व समिति के सचिव मनीष मिश्रा मोराई के द्वारा बैठक का संचालन किया गया एवं उपस्थिति सभी समाज के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को आवश्यक जानकारी देते हुए, उन्होन शोभा यात्रा में और अधिक भव्यता लाने हेतु विशेष बिन्दुओं में प्रकाश डालते, संगठन एवं समिति के पदाधिकारियों व कार्यकरताओं को अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी देते हुए पूर्व में दिये गये जिम्मेदारी के कार्यों की समीक्षा लेते हुये सभी को समय से पूर्व सभी तैयारी कर लेने की हिदायत देते हुए सभी वर्गों से अपील भी किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह डंग ने सभी को संबोधित करते हुए जानकरी दी की श्री रामनवमीे के एक दिन पूर्व किला परिसर से सायं 04 बजे से जन जागरूकता के लिये विशाल बाइक रेली निकाली जायेगी ताकी 30 मार्च को निकलने वाले श्री रामजी की भव्य शोभायात्रा में भव्यता आ सके I
उक्त बैठक मेे शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिये प्रमुख आकर्षक बिन्दुओ की जानकारी दी गई जिसमें प्रमुख रूप से प्रभू श्री राम दरबार की झांकी, 30 फिट का गदा, 12 फिट की श्री रामजी की मूर्ति की झांकी, रोड डीजें, विशेष कलाकारो के द्वारा लाइव आर्केस्ट्रा, कई धार्मिक झांकियां, सजीव कलाकारों की झांकियां, ढोल नगाडे़, आतिशबाजी, रिषी कन्याओं की टोली, दुर्गा वाहिनी की टोली, जिस मार्ग से यात्रा गुजरेगी पूरे मार्ग को लाइटों एवं भगवा ध्वज लगाकर सजाया जायेगा एवं लगभग 50 से ज्यादा अलग-अलग जगहों में अलग-अलग समाज के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
जानकारी दी गई एवं समाज के सभी वर्गो एवं समाज सेवियो से अपील करते हुए विनम्र निवेदन किया गया की इस बार सभी समाज के सभी वर्गो के लोगों एवं समाज के सभी राम भक्तों के सहयोग से निश्चित तौर पर इस बार भी श्री राम नवमी में राम जी की भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी।
आयोजित बैठक में आयोजन की महिला शाखा से रेखा नामदेव , डॉ सरोज सोनी साथ ही प्राची शुक्ला, सोनाली श्रीवास्तव एवं रिचा मिश्रा व अन्य महिलाएं उपस्थित रहे मातृ शक्तियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए रूपरेखा बनाई गई I