शराब तस्करी के शक में युवकों की बेदम पिटाई
रीवा: जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कनौजा गांव से है। जहां देर रात बोलोरो गाड़ी से सीधी जा रहे युवकों को अज्ञात 8 की संख्या में बदमाशों ने गाड़ी रुका कर गाड़ी मे बैठे युवकों के साथ जमकर मारपीट की है।
लाठी-डंडों से की गयी मारपीट में 2 लोग घायल हुए है।बताया जाता है कि शराब तस्करी के शक में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
वारदात की सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, 100 डायल पहुंची और युवकों को कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। देर रात की घटना बताई जाती है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।