विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज 4 मार्च को मुख्यमंत्री के साथ दोपहर 12.55 बजे मऊगंज आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।गौतम अपरान्ह 3.05 बजे मऊगंज से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर शाम 4.30 बजे सिविल लाइन शासकीय आवास रीवा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 27310 श्रमिक परिवार को आज करेंगे हितलाभ का वितरण
रीवा . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के मऊगंज आएंगे।
मुख्यमंत्री मऊगंज में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय के नवीन भवन परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना तथा कर्मकार कल्याण मण्डलय योजना से 27310 मजदूर परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम समारोह दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , श्रम तथा खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद राज्यसभा राजमणि पटेल , अध्यक्ष मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल सुल्तान सिंह शेखावत, अध्यक्ष मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल हेमंत तिवारी तथा अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल भगवानदास गोडने की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
समारोह में पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य एवं विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ला, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जनपद अध्यक्ष मऊगंज नीलम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह भी उपस्थित रहेंगे।