Rewa: विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित होंगे शिविर

विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित होंगे शिविर

रीवा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई 2023 से 11 अगस्त तक विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम‘‘ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आइये हम सुख और समृद्धि के विकल्प के रूप में परिवार नियोजन को अपनाने का संकल्प ले’’ के आधार पर प्रेरणा कार्यक्रम एवं परिवार विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन किया जायेगा और ब्लाक स्तर में सोमवार को मऊगंज, हनुमना, बुधवार को जवा, सिरमौर, को गुरूवार रायपुर कर्चुलियान एवं नईगढ़ी, शनिवार को गंगेव, त्यांेथर में नसबंदी कार्यक्रम हेतु कैम्प आयोजित किये जायेगे।

कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्थायी साधन पीपीआईयूसीडी, अन्तरा, छाया, माला-एन, कन्डोम, एमरजेन्सी पिल्स से संबंधित संस्था में प्रतिदिन सेवायें प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में डिप्टी एमईआईओ एवं ब्लाक स्तर पर बीईई को नोडल आफीसर बनाया गया है जो इस कार्यक्रम की सतत मानीटरिंग करेंगे।

उन्होंने जनसमुदाय से अपील की है कि अधिक से अधिक हितग्राही स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुचकर परिवार नियोजन कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करें और जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में अपनी निष्ठापूर्वक भूमिका निभाये। इसी क्रम में अगस्त को जिले मे पुरूषो हेतु नसबंदी आपरेशन एन एसवीटी  बिना चीरा बिना टाका आपरेशन जिला अस्पताल मे आयोजित गया है। सभी बीएमओ , स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियो को शिविर मे लाकर आपरेशन कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *