विधानसभा अध्यक्ष ने मोटर साइकिल रैली का किया शुभारंभ
रीवा: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। गौतम ने पूर्वा पड़रिया में देवतालाब के आमजनों द्वारा आयोजित की गयी मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ किया।
यह मोटर साइकिल रैली मनिकवार, तमरी, सीतापुर, नगई, रतनगवां से पन्नी होते हुए देवतालाब में समाप्त हुई जहां विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया गया। आमजनों से संवाद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं।
हमारा प्रयास है कि विधानसभा देवतालाब मध्यप्रदेश में नंबर एक विधानसभा बनें तथा इसके विकास में कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने क्षेत्र के आमजनों से सहयोग की अपेक्षा की।