Rewa: विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

दुनिया में ऐसा काम करें कि हमेशा आपका नाम रहे – विधानसभा अध्यक्ष

 रीवा: सूफी इकरा प्रतिभा सम्मान समिति द्वारा सूफी मस्जिद के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि असफलता अंतिम नहीं होती है। हर असफलता हमारे सफलता के प्रयासों में रह गई कमी की ओर इशारा करती है। जिस तरह असफलता मिलती है उसी तरह एक दिन सफलता भी मिलती है। जब हम सच्चे मन से सफलता के लिए प्रयास करते हैं तो हमारा सफल होना सुनिश्चित है। परीक्षा को पास कर लेना सरल है लेकिन परीक्षा में टॉप पर आने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। आज दो बेटियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त कर रीवा को गौरवमयी बनाया है। आप दुनिया में ऐसा काम करें कि हमेशा आपका नाम रहे।

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मान पत्र केवल कागज का टुकड़ा नहीं है। यह जीवन को नई दिशा देने का मंत्र है। आज जिन तीन छात्राओं को सम्मानित किया गया है उन्हें मेरी ओर से 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। समारोह में समिति के अध्यक्ष इलियास खान ने कहा कि समिति द्वारा 2009 से विद्यार्थियों और समाजसेवियों का लगातार सम्मान कर रही है। आज 315 विद्यार्थियों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में समाजसेवी तथा अपने समय के फुटबाल के मशहूर खिलाड़ी प्रोफेसर अमीरउल्ला खान, समाजसेवी अकबर निजामी तथा समाजसेवी हाजी मोइनुद्दीन को सम्मानित किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं में 95.2 प्रतिशत अंक पाने वाली यास्मीन बानो, कक्षा 12वीं में 94.1 प्रतिशत अंक पाने वाली सानिया खान तथा नेट परीक्षा में सफल होने वाली नरगिस परवीन को भी सम्मानित किया गया। समारोह में समिति के सचिव मोहम्मद अमीन, उपाध्यक्ष अब्दुल राशिद तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *