Rewa : लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही , करोड़ो का भ्रस्टाचार हुआ उजागर

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,
₹ 1,20,46,256 का भ्रष्टाचार उजागर

रीवा । लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही कर एक करोड़ 20लाख  46हजार 256 रु के भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।
उक्त भ्रष्टाचार अनूपपुर जिले की 23 ग्राम पंचायतों में किया गया था ।

शिकायतकर्ता मनोज सोनी निवासी कोतमा की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच की गई और 23 प्रकरण दर्ज हुए , जिनमें सरपंच सचिव और फर्म संचालक सामिल है । जिनके द्वारा बिना काम कराए ही खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे और शासन को लंबी चपत लगाई गई थी।


गौरतलब है कि शिकायतकर्ता मनोज सोनी ने 2016- 17 एवम 17-18 एवं 18 -19 में जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा 17 ग्राम पंचायतों में 19 प्रथक-प्रथक स्थानों में पुलिया निर्माण एवं 25 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 78 हैंडपंप उत्खनन एवं विस्थापन के लिए प्रति हैंडपंप उत्खनन एवं विस्थापन में भ्रष्टाचार कर 2 करोड़ 32लाख 66हजार 805 रुपए के भ्रष्टाचार कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने की शिकायत की थी ।
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों , दस्तावेजों के आधार पर ग्राम पंचायत बाड़ीखार , रेउला , हरद , खोडरी नम्बर 1 ,  पौड़ी , जमुनिया , बदरा , शिकारपुरा , भांद , मुड्डघोवा ,जर्दा टोला ,डोला , डूमर कछार , देवगांव में फंड से हैंड पम्प लगाए गए ।
हैंडपंप एवं पुलिया निर्माण में किए गए कार्यों में 69,14,417 रुपए एवं ग्राम पंचायत धुरवासिन , टाकी , दैखल , फूल कोना , रेउन्दा , पैयारी नंबर दो , शिल्पा , पिपराहा , आमडाड , पडौर , तीतरी पौड़ी  मे परफारमेंस ग्रैंड फंड अंतर्गत लगाए गए हैं ।
पंप एवं पुलिया निर्माण के किए गए कार्य में कुल 51 लाख 31 हजार आठ सौ 39 का भुगतान किया गया था , कूल 1 करोड़ 20 लाख 46 हजार 256 का भुगतान नियम विरुध्द तरीके से फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला निवासी कोतमा अनूपपुर को किया गया था ।
जांच के दौरान फर्म संचालक और सरपंच सचिवों के खिलाफ 420 , 467 , 468 , 120बी की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
माना जा रहा है कि अनूपपुर के ग्राम पंचायतों के द्वारा और भी भ्रष्टाचार होने का खुलासा होने की संभावना है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *