लाड़ली बहना योजना में दर्ज 7074 आपत्तियों का हुआ निराकरण
रीवा: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं का 30 अप्रैल तक पंजीयन किया गया। कुल 4 लाख 606 महिलाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराए गए। इन आवेदन पत्रों की निकायवार और ग्राम पंचायतवार सूची का प्रकाशन करके 15 मई तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराई गईं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 7914 आपत्तियाँ दर्ज की गईं। इन्हें निराकरण के लिए विकासखण्डवार गठित समितियों को प्रेषित किया गया है। अब तक विभिन्न समितियों द्वारा 7074 आवेदन पत्रों की आपत्तियों का निराकरण किया गया है। शेष 840 आवेदन पत्रों में दर्ज दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। सभी दावे-आपत्तियों का 31 मई तक निराकरण करके पात्र महिलाओं की सूची जारी की जाएगी। इनके लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रक घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। योजना की पात्र महिलाओं को 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत त्योंथर में 861, मऊगंज में 786, हनुमना में 1463, रायपुर कर्चुलियान में 614, सिरमौर में 989, रीवा में 448, नईगढ़ी में 662, जवा में 716 तथा जनपद पंचायत गंगेव में 697 दावे-आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। इसी तरह नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में 216, नगर परिषद डभौरा में 12, नगर परिषद सेमरिया में 11,नगर परिषद सिरमौर में 83, नगर परिषद मनगवां में 26, नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 15, नगर परिषद नईगढ़ी में 22, नगर परिषद गोविंदगढ़ में 38, नगर परिषद त्योंथर में 18, नगर परिषद गुढ़ में 24, नगर परिषद हनुमना में 81, नगर परिषद मऊगंज में 67 तथा नगर परिषद चाकघाट में 28 दावे-आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समिति से दावे-आपत्तियों के समय-सीमा में निराकरण का अनुरोध किया है।