Rewa : लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हुई

चुनावी साल में BJP और शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक ‘लाड़ली बहना’ योजना 5 मार्च को लॉन्च हो चुकी है। इसके 25 मार्च, शनिवार से आवेदन भरने की शुरुआत भी हो गई। प्रदेशभर में कैम्प लगाकर फार्म भरे जा रहे हैं, लेकिन योजना का सर्वर ही डाउन हो गया। इस कारण भोपाल में दोपहर 1 बजे तक न तो ऑनलाइन फार्म भरे गए और न ही ई-केवायसी हुई। दूसरी ओर, कैम्प में महिलाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। कई महिलाएं भूखे-प्यासे सर्वर शुरू होने का इंतजार कर रही है। हालांकि, फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाने हैं। इसलिए महिलाओं को घबराने की जरूरत भी नहीं है।भोपाल के हर गांव और वार्डों में कैम्प सुबह साढ़े 9 बजे से ही शुरू हो गए। दैनिक भास्कर ने दो कैम्प में पहुंचकर जब स्थिति पता लगाई तो वहां पर महिलाओं की कतार देखने को मिली। कई जगह भूखे-प्यासे ही महिलाएं सर्वर शुरू होने का इंतजार कर रही है। दोपहर डेढ़ बजे सर्वर शुरू हुआ, लेकिन कई सेंटरों पर समस्या अभी भी आ रही है।सुभाषनगर ब्रिज के पास जोन-12 के ऑफिस परिसर में कैम्प लगाया गया। दोपहर 1 बजे तक यहां ऑनलाइन तरीके से एक भी फार्म जमा नहीं हुए थे। सर्वर डाउन होने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने ऑफलाइन ही फार्म भरवाए। इधर, सर्वर डाउन होने से कई महिलाएं वापस लौट गईं। यहां दोपहर 1 बजे तक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं भरा जा सका था और न ही ई-केवायसी की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *