लाड़ली बहना बनने का सौभाग्य मुख्यमंत्री जी ने दिया – प्रभा सोनी
रीवा: लाड़ली बहना प्रभा सोनी अपने आपको सौभाग्य शाली मानती हैं क्योंकि यह सौभाग्य उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण मिला है।
प्रभा कहती हैं कि इस योजना से मुझे जो राशि मिल रही है उससे मैं आर्थिक तौर पर सशक्त हुई हूं तथा मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। अब मुझे रोजमर्रा की जरूरतों के लिये किसी के सामने हॉथ नहीं फैलाना पड़ता।
वह बताती हैं कि योजना से मिलने वाली राशि से मैं व सभी लाड़ली बहनें बहुत खुश हैं तथा अन्य शेष बची बहनों को भी इस योजना से जुड़ने के लिये प्रेरित कर रही हूं।
वह मुख्यमंत्री जी को ह्मदय से धन्यवाद देती हैं जिन्होंने हम महिलाओं को सिर ऊंचा उठा कर जीने की राह बताई।