रेलवे स्टेशन जा रही महिला के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा आरोपियों ने तीन अन्य वारदातों को कबूला
रीवा : आए दिन लूट चोरी मारपीट हत्या की घटनाएं घटित हो रही है I
इसी खबर का वीडियो देखें .रीवा: महिला के साथ हुई 80 हज़ार की लूट का पुलिस ने किया खुलासा आरोपियों ने तीन अन्य वारदातों को कबूला
गत दिवस ऑटो से बैठकर रेलवे स्टेशन जा रही महिला के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मुहल्ले में लूट की घटना हुई थी I जिसमें बैग में रखे 80000 रु नकदी और अन्य दस्तावेज बदमाश चुरा ले गए थे I
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक बाल अपचारी शामिल है ,जिसके खिलाफ पहले से 4 मामले दर्ज है I
पूछताछ में आरोपियों ने महिला के साथ-साथ अन्य समान थाना क्षेत्र में 3 लूट की घटना को स्वीकार कर लिया हैI
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिव्यांशु नीरत उर्फ जेडी निवासी गहिरा थाना गोविंदगढ़ और ओम प्रकाश पटेल के रूप में हुई है, बताया जाता है कि आरोपी बाहर नौकरी करता था विगत दिनों रीवा आया और यहां वारदात की घटनाओं को अंजाम दे रहा था I