घटना बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला कॉलोनी की है
रिटायर्ड सेना का जवान था
पुलिस जांच में जुटी है
रीवा I जिले के चिरहुला क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहा रिटायर्ड सेना के जवान ने कनपटी में अपने ही लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली है I
उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया I
युवक शहर के राजपूत गन सर्विस में सुरक्षाकर्मी का काम कर रहा था I शाम तकरीबन करीब 5:15 पर ड्यूटी में जाने के लिए परिवार के लोगों ने जगाया तो उठ कर तैयार हो रहा था , पैंट पहना और अचानक अपनी राइफल कनपटी में लगाया और गोली चला दी,जिसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया ,आनन-फानन में गंभीर रूप से लहूलुहान जवान को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका इलाज चल रहा है। जवान के पिता धनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उमेश दूसरी मंजिल में रहता था I
गोली की आवाज आने पर जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया । उसे सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला कॉलोनी की है I