राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा के साथ होगा भंडारा
निकाली जाएंगी कई झांकियां
Rewa : रामनवमी उत्सव समिति विधानसभा सिहावल के द्वारा श्री राम नवमी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है- उक्त शोभायात्रा सिहावल ब्लॉक के हिनौती से प्रारंभ होकर अमिलिया सोनवर्षा घोघरा पहुंचेगी I
जहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और शोभा यात्रा का समापन होगा I उक्त आयोजित कार्यक्रम के संबंध में समाजसेवी और आयोजनकर्ता पवन धर द्विवेदी ने बताया कि श्री राम दरबार के साथ साथ गाजे-बाजे से झांकियां निकाली जाएंगी , जिसमें 30 फीट का विशाल गदा , श्री राम जन्मभूमि मंदिर की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी I
रीवा स्थित काफी हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर द्विवेदी ने बताया कि इस समय अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है I
ऐसे में हमारा सबका दायित्व होता है कि हम राम नवमी के अवसर पर भगवान राम की झांकी के साथ भव्य आयोजनों कर पुण्य लाभ ले। श्रीधर द्विवेदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम सीधी जिले के सिहावल में है लेकिन सीधी सिंगरौली रीवा जिले के लोगों को पहुंचने की अपील की गई है।
द्विवेदी ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जिसका आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है ।