Rewa : रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित होगा दो दिवसीय ‘सिन्धियत जो मेलों‘

रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय ‘‘सिन्धियत जो मेलों ‘‘

Programm will start from 02 april at Krishna Raj Kapoor Audotorium Rewa….


का भव्य शुभारंभ स्थानीय कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम मे सांयकाल 6.00 बजे विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य सम्पन्न में होगा।

इस अवसर पर देश- विदेश के मशहूर कलाकार अजय मुकेश इन्दौर, निशी धामेजा भोपाल, प्रियांशी कारवानी गोरखपुर एवं शुभम नथानी दिल्ली द्वारा संगीतमय अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही भोपाल से आ रहे 15 कलाकारों की टीम द्वारा ट्रेडिशनल डान्सेस की प्रस्तुति दी जायेगी।

इस अवसर पर इलाहाबाद, मैहर, सतना एवं रीवा महिलाओं द्वारा स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से ट्रेडिशनल स्वादिष्ट व्यंजनों, गृहोपयोगी सामानों जैसे बरी,पापड, अचार, बुटीक, रेडीमेड अर्नामेन्ट, कास्मेटिक आयटम तथा सिलाई-कढ़ाई एवं बुनाई से संबंधित स्टॉल लगाये गये है ।

स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए मेले में डॉ. नरेश बजाज के मार्गदर्शन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, गायनी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेगें।

साथ ही धर्म , संस्कृति के विकास के लिए भगवान श्री झूलेलाल सांई जी, श्री गुरूनानक देव  के शिक्षाप्रद संदेशों को प्रदान करने वाली सजीव झॉंकियां एवं दरियाशाह के दर्शन मुख्य आकर्षण का कन्द्र रहेगें।
उक्त आशय की जानकारी सिन्धु यूथ विंग के संस्थापक संरक्षक सचिन डूॅडानी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से सपरिवार मेले में पहुॅच कर उसका लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।                                                                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *