Rewa : रंगदारी नहीं देने पर अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार चौथे की तलाश जारी

  • रंगदारी नहीं देने पर अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
  • चौथे की तलाश जारी

खबर रीवा जिले से है जहां रंगदारी न देने पर आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर जमकर मारपीट की गई, इसमें युवक घायल हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिस ने युवक को मुक्त कराया है, तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस खबर को देखिये You tube पर रीवा- रंगदारी नहीं देने पर अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार चौथे की तलाश जारी 

जबकि एक चौथा आरोपी है जो फरार है ,पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर मोहल्ले का है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष पटेल निवासियों उपरहट्टी  अपने दोस्त अनिल गुप्ता के साथ  स्कूटी में सवार होकर जा रहा था, जैसे ही वह सिटी कोतवाली थाने के घोघर के समीप पहुंचा तभी आरोपी रोशन केवट निवासी बढ़िया, सिद्धार्थ शुक्ला निवासी कटरा ,सल्लू उर्फ सलमान खान निवासी उपरहट्टी सहित एक अन्य ने उनको रोक लिया, आरोपी पीड़ित से रंगदारी मांगने लगे जिसे देने से उसने इनकार कर दिया ,इस दौरान चारों लोगों ने दोस्त को स्कूटी से उतार युवक को उसके वाहन पर बैठा कर अपने साथ कब्रिस्तान ले गए जंहा सुनसान स्थान पर उसके साथ मारपीट करते रहे ,इसी दौरान पुलिस पहुंची तो आरोपी घायल अवस्था में अपहृत को छोड़कर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *