युवती के फोटो परिजनों को भेज कर युवक कर रहा बदनाम
रीवा: जिले में महिला अपराधों पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन छेड़छाड़, दुष्कर्म, मारपीट की घटनाएं घटित होती हैं। हद तो यह है कि सोशल मीडिया में भी जमकर युवतियों को पहले निशाना और फिर शिकार बनाया जा रहा है।
ताजा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां युवती की फोटो उसके परिजनों व रिश्तेदारों में भेज कर परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तंग युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा है।
बताया जाता है कि युवक विगत 3 माह से युवती को प्रताड़ित कर रहा है।आरोपी चोरहटा थाना क्षेत्र का रहने वाला ‘शिवम शुक्ला’ बताया जाता है। जिसके द्वारा यूवती को परेशान किया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि दोस्ती करने के बहाने युवकों के द्वारा तरह-तरह की युवतियों की फोटो खींची जाती हैं और उन्हीं फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल किया जाता है। पहले तो आरोपियों के द्वारा धमकी दी जाती है और किशोरियों के साथ मनमानी करने का प्रयास किया जाता है। अगर इनके झांसे में नहीं आई तो उसे वायरल किया जाता है। हलाकि पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कही सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं तो कही सामाजिक संस्थाये काम कर रही है, लेकिन महिला अपराधों पर रोक नहीं लग पा रही है।