मेरठ से आए युवक की हत्या की किसने रची साजिश, पत्नी बचाने की बजाय क्यों गई जीजा को बुलाने?
रीवा : मेरठ से ग्रह ग्राम लौटे युवक की रीवा में उसके साडू भाई के घर हत्या हुई है।
घटना की जानकारी रात में ही हो गई, तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया, दर्शल श्यामलाल आदिवासी मेरठ में रहकर नौकरी करता था, उसकी पत्नी खड्डी 42 में रह रही थी, शनिवार को श्यामलाल मेरठ से रीवा पहुंचा और अपने साडू छोटेलाल के कमरे में रुका तो साढू रात्रि में पति -पत्नी को अपने कमरे में छोड़कर किसी दूसरी जगह सोने चला गया, रात्रि में श्याम लाल की पत्नी जाकर साडू से बताया कि उसके पति के साथ कोई विवाद कर रहा है, मौके पर जब दोनों पहुंचे तो वह लहूलुहान हालत में पड़ा था और मौके पर कोई नहीं था ,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सूक्ष्म परीक्षण कर अहम सुराग जुटाए है।
हालांकि श्यामलाल की हत्या के पीछे की वजह क्या है लेकिन उसके करीबियों पर शंका की सुई घूम रही है।
दरअसल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भजपा कार्यलय के पीछे स्थित निर्माणाधीन मकान की है जन्हा छोटेलाल चौकीदारी का काम करता था, जहां मेरठ से उसका साडू सीधे उसके घर पहुंचा और पति-पत्नी यही मिले, जबकि उसका घर खड्डी में है , परिवार जनों पर ही शंका की सुई घूमने का कारण यह है कि रात्रि में जब एक कमरे में पति-पत्नी थे और कोई आकर मारपीट किया तो पत्नी बीच-बचाव करने की जगह अपने जीजा को बुलाने दूर क्यों गई , जबकि चाहिए था कि वह जिससे विवाद हो रहा था उससे पति का पक्ष लेकर लड़े और बीच बचाव करें, लेकिन महिला पति को पिटता देख जीजा को बुलाने चली गई जबकि मोहल्ले में ही शोर-शराबा कर सकती थी, आखिर हत्या की वजह क्या है और हत्यारे कौन है, पुलिस जांच में जुटी है।