माननीयों को भूमि पूजन करने की भूख एक ही दिन में दो बार हुआ भूमि पूजन
रीवा: शहर में एक तरफ जहा नगर सरकार कांग्रेस की है तो वही विधायक और नगर निगम सभापति भाजपा के हैं। जिसके चलते लगातार भूमि पूजन, लोकार्पण में जबरदस्त खींचतान जारी रहती है। दोनों में खूब खींचतान मची रहती है।
दरअसल ताजा मामला कुछ यूँ है की माननीयों पर भूमिपूजन करने की धुन कुछ यूँ सवार है कि एक ही दिन में एक ही काम का दो बार भूमि पूजन किया गया है।
आपको बता दें कि मुक्तिधाम में क्रिमेटोरियम निर्माण कार्य के भूमि पूजन का है। जहां एक ही दिन में दो जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन किया। पहले अजय मिश्रा बाबा अपने अन्य भूमि पूजनो की तरह बिना तामझाम के नारियल फोड़कर किया, इसके कुछ घंटों बाद ही विधायक राजेंद्र शुक्ला अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर भूमि पूजन किया है।
दरअसल वार्ड क्रमांक-2 टेकुआं में बहुप्रतीक्षित क्रिमेटोरियम निर्माण कार्य अंतर्गत 20 X 30 फीट का प्लेटफार्म और रोड बनाना है। उक्त निर्माण कार्य की लागत लगभग 10.50 लाख है, जिसका भूमि पूजन एक ही दिन में दो बार किया गया।
अब देखने वाली बात यह है कि इसका निर्माण पूर्ण होता है या अधर में लटका रहता है। एक तरफ महापौर अजय मिश्रा बाबा बिना तामझाम के नारियल फोड़कर भूमि पूजन किये हैं तो दूसरी तरफ विधायक राजेंद्र शुक्ला ने उसी का भूमि पूजन किया है।