माँ तुझे प्रणाम के आवेदन 10 जून तक आमंत्रित
रीवा: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रवाद की भावना से ओत प्रोत युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रति आदर का भाव विकसित करने, भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ पर सैन्य गतिविधियो तथा दिनचार्या से अवगत कराने तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन से माँ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है।
मॉ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अन्तर्गत 10 युवाओ (05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष (31 दिसंबर 2023 तक) के युवा भाग ले सकते है। भाग लेने वाले युवाओं के पास एन.सी.सी., एन.एस.एस., खिलाडी, मेधावी छात्र, स्काउट, मे से किसी एक विधा का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर युवाओं के चयन हेतु आवेदन 10 जून तक आमंत्रित किये गये हैं। विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऊपरी तल पर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रात: 10:30 से शाम 05:30 बजे तक या मोबाईल नम्बर 9669012672 एवं 07662-254062 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।