
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बाउंड्री किसने डकारी रकम
सेमरिया : भ्रष्टाचार चरम पर है , इसी भ्रष्टाचार की भेंट मंदिर की बाउंड्री बाल चड़ गई है .
निर्माण के महज 2 सप्ताह बाद ही बाउंड्री धराशाई हो गई .
जमींदोज बाउंड्री के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच के द्वारा उक्त बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया था . जानकारी तो यह भी है कि सेमरिया विधायक द्वारा विधायक निधि मिली थी जिसके तहत बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया , लेकिन कमीशन खोरी के चलते गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही बाउंड्री जमींदोज हो गई .
अब देखने वाली बात यह है कि उक्त बाउंड्री वाल निर्माण करने वाली एजेंसी इसके इंजीनियरों पर कोई कार्यवाही होती है या मामले में लीपापोती कर दी जाती है .
पुरैनी ग्राम पंचायत जहां के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार है यहां पति को अलग पत्नी को अलग और बेटों को अलग प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है, वही जो वास्तविक हितग्राही है उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा .