सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भाजयुमो ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
रीवा: आपको बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट लगातार किए जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर लोगो की धार्मिक भावनाये आहात हो रही है, समाज में असंतोंष फ़ैल रहा है। ऐसे में लोग आक्रोशित हो रहे है जिससे कुछ अप्रिय होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
भाजपा युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी ने थाना प्रभारी को दिए हए आवेदन में लिखा है कि जीशान नाम के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भगवान राम के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई ,पुलिस अब संबंधित दस्तावेजों के आधार पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया की इस पोस्ट को भाजपा के प्रदेश कार्यालय ने संज्ञान लिया है फिलहाल सिविल लाइन पुलिस एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वर्जन
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाये भड़काने का आरोप लगाया है भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने, जैसे ही मामला संज्ञान में आया हमने जांच पड़ताल शुरू की है , जल्द ही वसखः क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।
हितेंद्र नाथ शर्मा
सिविल लाइन थाना प्रभारी