Rewa: बेटी की मौत से दुखी माँ बाप अब क्या अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाएंगे बेटी का? तीन दिन से चीन में है बेटी की लाश…

Rewa: माँ बाप तरस रहे बेटी के अंतिम दर्शन को,चीन में है बेटी की लाश,हर जगह लगा चुके मदद की गुहार

सभी नगरवासी इस खबर से स्तब्ध है तो वही सवाल उठ रहे कि आखिर जब जिम्मेवार लोग प्रयास कर रहे तो क्यों नहीं बेटी की लाश जल्दी चीन से भारत आ पा रही है।
बेटी की मौत से दुखी माँ बाप अब क्या अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाएंगे बेटी का ???

माँ बाप तरस रहे बेटी के अंतिम दर्शन को

तीन दिन से चीन में है बेटी की लाश

रीवा: मां और पिता बेटी के अंतिम दर्शनों के लिए तरस रहे हैं. उनकी बेटी की चीन में 5 मई को कार्डियक अटैक(heart attack) से मौत हो गई. अब माता-पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है.

इस मामले में मृतका के परिवार ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल से भी मुलाकात की है. विधायक शुक्ल ने भी इस मामले में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी दी है.

मृतका चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी. उसकी छोटी बहन भी चीन के दूसरे शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. कॉलेज ने सबसे पहले युवती की मौत की सूचना छोटी बहन को ही दी.

उल्लेखनीय है कि रीवा के अरुण नगर के रहने वाले शैलेष कुमार सिंह ने अपनी दोनों बेटियों साक्षी सिंह और तनुश्री सिंह को मेडिकल की पढ़ाई करने चीन भेजा था. 26 साल की मृतका साक्षी साल 2018 में एमबीबीएस करने चीन के सिचुआन के लूजोहू साउथ वेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी गई थी. जब वह वहां पढ़ाई कर रही थी, तो कोराना फैल गया था. तत्कालीन में साक्षी रीवा लौट आई थी. अभी दो महीने पहले ही वह फाइनल ईयर पूरा करने वापस चीन गई थी. 5 मई को उसका कार्डियक अटैक से निधन हो गया.

पीएम, विदेश मंत्री से अपील

उसकी मौत की सूचना कॉलेज ने सबसे पहले छोटी बहन तनुश्री को दी. क्योंकि तनुश्री सिंह भी चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. इसके बाद उसने घरवालों की इसकी जानकारी दी. माता-पिता की इच्छा है कि बेटी का पार्थिव शरीर भारत लाया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर को इसके बारे में ट्वीट किया. उसके बाद परिवार ने पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल से भी मुलाकात की. शुक्ल ने भी इस संबंध में तुरंत विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इस मसले की जानकारी दी.

विदेश मंत्री को किया ट्वीट
विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इस सम्बन्ध में ट्वीट किया है. भारत सरकार के विदेश मंत्री को उन्होंने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रीवा मध्यप्रदेश की बेटी का पार्थिव शरीर चाइना से लाने हेतु अनुरोध पत्र आपको भेज रहा हूं. आशा है, आपके सहयोग से त्वरित कार्रवाई हो सकेगी एवं पार्थिव देह भारत लाई जा सकेगी. सबंधित जानकारी संलग्न है.

इन सबके बावजूद अभी तक परिवार को उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है देखने वाली बात होगी इस मार्मिक मामले में आगे क्या अपडेट आता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *