![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/03/1328318-rewacollector-1-1.webp)
प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत 23 मार्च को
जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टाउनहाल में
रीवा . प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत आज 23 मार्च को आयोजित की गई है। जिला स्तर पर कार्यक्रम स्थानीय नगर निगम टाउनहाल में दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि यूथ महापंचायत नगरीय निकाय में भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कालेज, चिकित्सा शिक्षा विभाग के निजी एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज तथा जनजाति कार्य विभाग के समस्त संस्थानों में में भी आयोजन होगा।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर यूथ पंचायत का वर्चुअल प्रसारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यूथ महापंचायत कार्यक्रम का भोपाल से अपरान्ह एक बजे से वर्चुअल प्रसारण किया जायेगा। जनसेवा मित्र, जन अभियान परिषद, सीएम फेलों, रोजगार कार्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि संस्थानों में कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण देखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि यूथ महापंचायत में जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन अपरान्ह 12 बजे से होगा। अपरान्ह एक बजे से यूथ पंचायत का लाइव प्रसारण होगा। यूथ महापंचायत कार्यक्रम में युवा जनप्रतिनिधि, युवा हितग्राही, युवा अचीवर्स, जनसेवा मित्र, सीएम फेलों, जन अभियान परिषद, एनजीओ, नेहरू युवा केन्द्र, वकील, चिकित्सक, इंजीनियर भी उपस्थित रहेंगे।