पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 से 17 मार्च तक आयोजित होगा शिविर
रीवा . संभाग के सभी जिलों में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण अलग-अलग कारणों से लंबित हैं। कमिश्नर अनिल सुचारी ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 से 17 मार्च तक शिविर आयोजित कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर पेंशन प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
कमिश्नर ने कहा है कि 31 मार्च तक लंबित पेंशन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संभागीय पेंशन कार्यालय शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में तीन दिनों तक लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर 15 मार्च से 17 मार्च तक लगाए जा रहे हैं।
प्रथम दिन 15 मार्च को शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग के प्रकरणों पर विचार किया जाएगा। दू
सरे दिन 16 मार्च को जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
शिविर के अंतिम दिन 17 मार्च को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, खनिज विभाग, खाद्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य सभी विभागों के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही की जाएगी।
सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख पेंशन प्रकरणों से जुड़ी समस्त जानकारियों तथा अभिलेखों के साथ संभागीय पेंशन कार्यालय में उपस्थित होकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। संभागीय पेंशन अधिकारी शिविर के लिए आवश्यक प्रबंध करें। प्रकरणों की सुनवाई के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी और कर्मचारी तैनात करें।
किसी भी लंबित प्रकरण में अनावश्यक आपत्तियाँ न दर्ज करें। प्रकरण में एक बार में ही आपत्ति दर्ज कर उनका निराकरण कराएं। संभाग के सभी कार्यालय प्रमुख निर्धारित दिवसों में उपस्थित होकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।